रेनवाल। नवगठित रेनवाल पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के लिए कल होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सहायक चुनाव अधिकारी तथा रेनवाल तहसीलदार सुमन चौधरी एवं रेनवाल थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि 19 वार्डो में होने वाले पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनाव के लिए 140 मतदान बूथ बनाए गए है। जहा मतदाता अपनी मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
वहीं प्रत्येक बूथ पर कोराना गाइडलाइन की पालना के साथ मतदान कार्य करवाया जाएगा। इसी के साथ प्रत्येक मतदाता को मास्क लगाकर आना अनिवार्य है । कुल 140 मतदान बूथ पर 95320 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पंचायत समिति के 19 वार्डो के लिए 46 उम्मीद्वारों के साथ जिला परिषद की 4 सीटो के उम्मीद्वारो के भाग्य का फैसला करेंगे।
थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि मतदान के लिए 500 पुलिसकर्मियों का जाप्ता रेनवाल पंचायत समिति चुनावो में लगाया गया है एवं 4 अतिसंवेदनशील मतदान बूथ है उन पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा ।
4 पंचायत समिति है अतिसंवेनशील
बधाल, भैंसलाना, मंढा भीम सिंह, पचकोड़िया पंचायत समिति को अतिसंवेदनशील माना गया है जहा अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा । (रेनवाल से विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)