चौमूं । नगर के प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता स्व. ओमप्रकाश विजयवर्गीय की पौत्रवधु एवं. सुरेश-गीता विजयवर्गीय की पुत्रवधु श्रीमती साक्षी विजयवर्गीय ने भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान आईआईएससी बैंगलुरु से प्लाज़्मा एप्लिकेशन फॉर एयर पॉल्यूशन कंट्रोल (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में प्रो.बी.एस रजनीकान्त के मार्गदर्शन में शोध उपाधि (डॉक्टरेट) मात्र तीन वर्ष की अवधि में प्राप्त की।
साक्षी के पति विकास विजयवर्गीय ने बताया कि साक्षी ने जून 2025 में बर्लिन जर्मनी जाकर आईईईई इंटरनेशनल कांफ्रेंस में प्लाज़्मा एप्लिकेशन में देश विदेश से आए वैज्ञानिकों के सामने अपना पेपर प्रस्तुत किया।
साक्षी ने वर्ष 2018 में आईआईटी धनबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. की उपाधि प्राप्त की थी।