के एल सोनी बने स्वर्णकार समाज के मीडिया प्रभारी, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित


चौमू। तहसील के स्वर्णकार समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का रविवार को भव्य सम्मान व शपथ ग्रहण समारोह कागलिया हनुमान मंदिर मोरिजा रोड पर संपन्न हुआ। चुनावो में सोनी समाज चौमू तहसील अध्यक्ष मालीराम सुनालिया, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवल,महामंत्री पवन कुमार गधोचिया, कोषाध्यक्ष मोहन चौडवा व K.L.सोनी(सोलीवाल)को सोनी समाज चौमू तहसील के मीडिया प्रभारी के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया।समारोह में उपस्थित अनिल कुमार सोनी (भामा) विकास अधिकारी गोविंदगढ़, बजरंग लाल सोनी  जिला महामंत्री,श्याम सुंदर सोनी( रींगस),मातादीन सोनी(रैवासा),मनोज सोनी,उमेश सोनी (रोड़ा),गोविंदराम सोनी,राजकुमार सोनी (हिंगोनिया)चेतन सोनी,भवानी शंकर सोनी,कमलेश सोनी (बांसा) भगवान सहाय सोनी,सुभाष सोनी(नांगल कोजू)महेंद्र सोनी,मोतीलाल सोनी,अशोक सोनी(गधोचिया) नरेंद्र सोनी (किशनमानपुरा) सहित स्वर्णकार बंधु कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 

स्वर्णकार समाज चौमू तहसील के मीडिया प्रभारी K.L.सोनी ने बताया की समाज के दानदाताओं द्वारा समाज की धर्मशाला के लिए अपनी तरफ से सहयोग राशि देने की घोषणाएं भी की। अनिल कुमार सोनी विकास अधिकारी गोविंदगढ़ ने 11 हजार, नवनिर्वाचित अध्यक्ष मालीराम सोनी ने 1 लाख 51 हजार, छिगन लाल सेंढा ने 11 हजार, ओमप्रकाश देवल सिंगोद ने 30 हजार, रुडमल गधोचिया ने 51 हजार, मातादीन सोनी ने 1 लाख 1 हजार, सीताराम मनोज कुमार रोड़ा ने 1 लाख 1 हजार, पिंटू (अशोक) थोंणगर रींगस ने 1 लाख 1 हजार की तरफ से धर्मशाला के लिए सहयोग राशि दी। 
नवनिर्वाचित महामंत्री पवन गधोचिया ने बताया कि अब जल्दी ही समाज की अधूरी पड़ी धर्मशाला का निर्माण कार्य चालू करवाया जाएगा।धर्मशाला तैयार होने के बाद समाज बंधु सामाजिक कार्यक्रम में काम ले सकेंगे।
कार्यक्रम में पधारे हुए सभी समाज बंधुओं का नवनिर्वाचित सदस्यों ने आभार जताया।सभी निर्वाचित सदस्यों ने समाज के लोगो को विश्वास दिलाया कि आपने जो जिम्मेदारी हमारे को सौपी हैं उस जिम्मेदारी का हम सभी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे व समाज के कार्य लिए हम सभी हमेशा समाज के साथ खड़े रहेंगे।कार्यक्रम के सम्मापन के बाद सभी समाज के लोगो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने