रेनवाल। कस्बा भेंसलाना के शिव मंदिर के पास स्थित कुम्हारो की धर्मशाला मे भेंसलाना विकास मण्डल के
तत्वावधान मे प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। सोहन दास स्वामी,राजेश शर्मा,तेजपाल चौधरी,शंकर सोनी,केशव दास स्वामी,अनिल कुमार,विकास जांगिड ने बताया कि शिविर के दौरान विधायक निर्मल कुमावत ने पहुंचकर रक्तदाताओ की हौसला अफजाई की।
रक्तदान शिविर मे रक्तदाताओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही महिला रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। शिविर के दौरान 56 युनिट रक्त एकत्रित हुआ। रक्त का संग्रहण तुलसी ब्लड सेन्टर जयपुर द्वारा किया गया । सभी रक्तदाताओ को उपहार स्वरूप जीवन रक्षक हेलमेट व प्रशस्ति पत्र दिया गया ।
इस दौरान किशन माली,ओमप्रकाश पुजारी,अनुज कुमार लड्ढा,अशोक लड्ढा,मोनू शर्मा,मनीष शर्मा,रवि शर्मा,बलराम जाखड, लोकेश दास स्वामी, चीनू सैन, सोनू सैन, अजय सैन, राकेश फुलफकर,रवि सोनी, सूरज सोनी, उस्मान, महबूब, वैणी दाधिच आदि ने रक्तदान शिविर मे अपना अपना योगदान दिया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)