यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट व अग्रवाल समाज द्वारा फिजियोथेरेपी कैम्प का हुआ आयोजन



चौमूं। उदयपुरिया मोड़ चौमू स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट व  अग्रवाल समाज चौमू द्वारा आज दिनांक 12 सितंबर 2021 को नया बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला में फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भगवान अग्रसेन जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कैंप में चोमू व आसपास के क्षेत्र के लगभग 120 मरीजो ने शिरकत की। यूनिवर्सिटी फिजियोथेरेपी विभाग के प्रमुख डॉ शांतनु शर्मा व उनकी टीम द्वारा मरीजो का नि:शुल्क इलाज किया गया। 
कार्यक्रम संयोजक संदीप अग्रवाल ने बताया कि कैम्प में अग्रवाल समाज चोमू के युवा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मनीष गोयल, पार्षद कन्हैया लाल थावरिया, रामावतार जी मोदी, गोपी जी अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे। डॉ शर्मा ने लोगो को उपचार सम्बंदित विभिन्न जानकारिया उपलब्ध करवाई साथ ही आस्वासन दिया कि मरीज अगले 7 दिवस तक यूनिवर्सिटी में नि:शुल्क इलाज के लिए संपर्क कर सकते है। कैम्प में मरीज इलाज लेकर संतुष्ठ रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने