कुमावत समाज ने निभाई अतिथि सत्कार की परम्परा, परीक्षार्थियों की सेवा में लगे कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान


चौमूं। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट- 2021) में कुमावत समाज के कार्यकर्ताओ द्वारा सर्व समाज के लिए की गई व्यवस्थाओ को लेकर समाज के पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया।  
इस अवसर पर देविउपासक गजानंद महाराज, भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री रामस्वरूप कुमावत, राजेश कुमावत व  राजेश सोकिल द्वारा आयोजनकर्ताओं जयकिशन कुमावत (लक्ष्मी क्रेन), महेंद्र कुमावत (पार्षद ), गोपीराम कुमावत, दिनेश कुमार कुमावत (पत्रकार ) व अजीत बारवाल को माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया। 
जिला महामंत्री रामस्वरूप कुमावत ने बताया कि राज्य की आजतक की सबसे बड़ी परीक्षा जिसमे लाखो परीक्षार्थियों ने भाग लिया उसमे समाज के युवाओ ने समाज के परीक्षार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए ठहरने व खाने की बेहत्तर व्यवस्थाए की। रीट परीक्षार्थियों की व्यवस्थाओ में भागीदारी निभा सभी समाजों ने अतिथि देवो भव के भाव को साकार किया। उन्होंने कहा कि ऐसे समाज सेवक कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाना चाहिए। 
देविउपासक गजानंद महाराज ने कहा कि सर्व समाज ने परीक्षार्थियों के रहने व खाने की व्यवस्थाए कर राज्य सरकार व प्रशासन का भी बड़ा सहयोग किया। राजस्थान की जनता ने ये साबित कर दिया की आज अतिथि उनके लिए देवता समान है। उन्होंने कहा कि किसी ने धन का दान किया तो किसी ने श्रम का दान किया।
 
आपको बतादे की कुमावत समाज द्वारा सर्व समाज के 250 से भी अधिक परीक्षार्थियों के लिए रहने, खाने व चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई। वही परीक्षार्थियों ने भी आयोजकों को दिल से दुआएं दी। दुरस्त केन्द्रो के परीक्षार्थियों को वाहनों से छुड़वाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने