रेनवाल।चोरी की बढती वारदातो को लेकर आज रेनवाल पुलिस को बडी सफलता मिली है। सांभर वृताधिकारी कीर्ति सिंह एवं रेनवाल थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेस करते हुये बताया कि कस्बा निवासी महेश कुमार तोतला ने रिपोर्ट दर्ज कराई की थी दिनांक 25 अगस्त की रात को उनकी परचूनी दुकान में लकड़ी के दोनों गेटों को खिसका कर चोर लगभग 10000 रुपए एवं जनरल सामान चोरी कर ले गए। इससे पूर्व 21 अगस्त की रात्रि में भी दोनों गेटों को तोड़ने का प्रयास किया गया था। जिस के संबंध में थाना रेनवाल में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। चोरी की बढ़ती हुई वारदातों के मद्देनजर रखते हुए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू ज्ञान प्रकाश नवल के सानिध्य में एक टीम गठित की गई। जिसने बड़ी सफलता प्राप्त की।चोरी की वारदात करने वाली गैंग का पर्दापाश करते हुये दो नाबालिग सहित पांच युवको को गिरफ्तार किया गया जिसमें नाबालिगो को बाल सुधार ग्रह भेजा गया। जांच में सामने आया कि गैंग के सदस्य दिन में दुकानों की रेकी कर कमजोर दरवाजे वाली दुकान का चयन करते थे। रात को आकर वारदात को अंजाम देते थे। गैंग के सदस्य अपने शौक पूरे करने के लिए वारदातों को अंजाम देते थे। घटनास्थल के आसपास कस्बे के मुख्य मार्गों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरो से संगीन लोगों की पहचान की गई।
कई वारदातो का हुआ खुलासा:
रेनवाल की चोरी की घटना के साथ मुल्जिमो ने 7 जुलाई की रात्रि में जोबनेर कस्बे में एक परचून की दुकान का गेट तोड कर 5000 रुपये नगद अन्य सामान चुराया।इसी के साथ 9 अगस्त की रात्रि में जोबनेर में जूस की दुकान से गेट तोड़कर 9000 रूपये चोरी की वारदातो को भी अंजाम दिया।
माल की बरामदी:
7500 रुपये नगद तथा दुकान से चुराया हुआ बैग इसमें आईडी रखी हुई थी बरामद की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
(1) सूर्य प्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र रामचंद्र जाति रैगर उम्र 20 साल निवासी खारडा रेनवाल(2) बुद्धि प्रकाश पुत्र सांवरमल जाति नाई उम्र 21 साल निवासी जोबनेर थाना (3) गोविंद चौधरी पुत्र रामेश्वर लाल जाति जाट उम्र 22 वर्ष निवासी जोबनेर।
विशेष भूमिका:
थाना प्रभारी हितेश शर्मा के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक भीमाराम,कमलवीर,हेड कांस्टेबल अमर सिंह,कांस्टेबल रमेश चंद,प्रकाशचंद,मुकेश कुमार,राजेंद्र सिंह,अशोक कुमार,महिपाल की टीम ने खुलासा किया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)