जयपुर। डिस्ट्रिक्ट बार अध्यक्ष विवेक शर्मा के निर्वाचित होने पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा ने उनके कार्यभार ग्रहण करने पर जयपुर पहुंचकर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर जयपुर जिला देहात कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजकुमार शर्मा, एडवोकेट कैलाश सैनी, एडवोकेट दिनेश शर्मा, एडवोकेट विजय सिंह चौधरी, एडवोकेट उमाशंकर चौधरी, एडवोकेट पंकज गोयल एवं प्रवीण शर्मा ने भी विवेक शर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर जयपुर नगर निगम के पार्षद राजेश गुर्जर ने विवेक शर्मा को शुभकामनाएं प्रेषित की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया एवं विश्वास दिलाया की वकील समाज के साथ-साथ सभी के हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहूंगा एवं आपके द्वारा किए गए सहयोग को सदैव स्मरण रखूंगा।