चौमूं। कस्बे में "बी पॉजिटिव संस्थान" द्वारा सामाजिक सरोकार की पहल देखने को मिली है। "बी पॉजिटिव संस्थान" के सदस्य भामाशाह बनकर आगे आए और एक पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की।
संस्थान के सदस्यों ने पीड़ित परिवार की बेटी नीलम सैनी की एक वर्षीय पढ़ाई व हॉस्टल खर्चा वहन करने के लिए 40 हजार रुपए की राशि का चेक सौंपा।
संस्थान के सदस्य प्रवीण सैनी ने बताया कि पिछले करीब 16 वर्ष से छात्रा के पिता किडनी की बीमारी से पीड़ित है। परिवार में आर्थिक तंगी के चलते छात्रा नीलम की पढ़ाई व हॉस्टल खर्च उठाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
इस पर संस्थान के पदाधिकारियों ने 1 वर्षीय हॉस्टल फीस 40 हजार रुपए का चेक द्वारा भुगतान किया। आर्थिक सहायता पर पीड़ित परिवार ने संस्था के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।