चौमूं। आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र चौमूं के पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2022 की संशोधित विज्ञप्ति में अनुभव की गणना फार्म भरने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2023 तक संविदा कर्मीयों के लिए मांग की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा 24 नवंबर 2022 से नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2022 के फार्म चालू किए गए हैं जिसमें 23 नवंबर 2022 तक के बोनस अनुभव की गणना की गई है लेकिन सभी 3200 एनएचएम संविदा नर्सेज का कार्यकाल 3 साल का 30 प्रतिशत बोनस अनुभव 31 दिसंबर 2022 को पूर्ण हो रहा है।
इसलिए बोनस अनुभव की गणना फार्म भरने की अंतिम तिथि 7 जनवरी 2023 तक की जाए जिससे राजस्थान प्रदेश के सभी 3200 एनएचएम संविदा कर्मी नर्सेज के साथ न्याय हो सके व एनएचएम संविदा नर्सेज को संविदा कर्मी 2022 में सम्मिलित किया गया है जिनके पद 1289 से बढ़ाकर 8000 करें जो पूर्णतया संविदा कर्मी है।
इसलिए मैं व मेरी पार्टी के सभी कार्यकर्ता गण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हैं कि सभी 3200 संविदा कर्मियों के साथ न्याय करें और उनकी गणना फार्म भरने की तारीख से करवाने की कृपा करें ताकि संविदा कर्मियों के साथ न्याय हो सके।