चौमूं। तारा ज्योति साधना केंद्र के अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता पंडित रविंद्र आचार्य ने आज जयपुर राजस्थान पुलिस के कई थानों में मफलर वितरित किए।
आचार्य ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों के द्वारा पतंगबाजी करते समय मांजे से मोटरबाइक व पैदल यात्री के गर्दन शरीर पर कटने के चांस हमेशा बने रहते हैं। ऐसे में यह मफलर सर्दी से बचाव में गर्दन को डोर मांजे से बचाने में बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
इसलिए लोगों में जनजागृति लाने के लिए वह अपने गर्दन को मफलर से लपेट कर घर से निकले और सुरक्षित रहे।
इस अवसर पर विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील, मुरलीपुरा थाना अधिकारी हवा सिंह यादव का बहुत बड़ा योगदान रहा।
सभी को हेलमेट लगाने और मफलर पहन कर घर से निकलने की जानकारी दी। इस अवसर पर पंडित राहुल दाधीच, शशांक बंसल ,केशव मिश्रा ,संभव सोनी, तेजपाल सिंह, शोभा , पूरणमल , हितेश मिश्रा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।