बालिका दिवस पर 70 बालिकाओं का हुआ सम्मान

 




चौमूं। चौमूं  शहर में बालिका दिवस पर आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में शोतोकान कराते डु इंडियन एसोसिएशन के छात्र छात्राओं को बेल्ट व सर्टिफिकेट दिए गये। जिसमें बजरंग लाल सोनी( जिला उपाध्यक्ष,भाजपा  उत्तरदेहात ),आशीष दुसाद (पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका चौमू),गजानंद कुमावत (नगरमण्डल अध्यक्ष,भाजपा),सोहिनी लाम्बा (शारिरीक शिक्षिका वेदांता पीजी कॉलेज,रींगस ),मदनलाल सैनी  (प्रधानाचार्य आदर्श विद्या मंदिर स्कूल ) मौजूद रहे। 

उपस्थित अतिथियों ने बालक और बालिकाओं को अपने उद्बोधन प्रोत्साहित किया और बताया कि जिस प्रकार जीवन में शिक्षा जरूरी है उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ और निरोगी रखने के लिए व्यायाम की बहुत आवश्यकता है। विशेष रुप से बालिकाओं ने जो हौसला दिखाया है वो काबिले तारीफ है। 

जिस प्रकार से आप सभी जूडो कराते सीख कर कड़ी मेहनत और लगन से शरीर को स्वस्थ निरोगी बनाने में सहायक होता है और हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। कराते कोच सेन्साई बजरंग लाल टांक व सेन्साई महेश कुमार टांक ने बताया की 70 छात्र छात्राओं को बेल्ट व सर्टिफिकेट दिए गये। 

इस अवसर पर अभिषेक सोरेला पूर्व अध्यक्ष एससी मोर्चा,पूर्व पार्षद बलदेव टांक आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने