नवनिर्वाचित विधायक विद्याधरसिंह चौधरी का रेनवाल में हुआ भव्य स्वागत, नवनिर्वाचित विधायक ने रेनवाल की आम जनता का जताया आभार

रेनवाल। फुलेरा विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक के रुप में आज पहली बार रेनवाल पहुचने पर  विद्याधरसिंह चौधरी का लोगो ने भव्य स्वागत किया।लगभग 27000 वोटो के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने वाले क्षैत्र के प्रमुख किसान नेता एवं  नवनिर्वाचित विधायक का रेनवाल की जनता ने भी ऐतिहासिक स्वागत करते हुये क्षैत्र के सर्वांगिण विकास के लिऐ एक बडी उम्मीद भी लगाई है।


लोगो की प्रबल भावनाओ को समझते हुये नवनिर्वाचित विधायक विद्याधरसिंह चौधरी ने  ऐतिहासिक समर्थन का आभार जताया एवं रेनवाल के विकास के  लिऐ सदैव तैयार रहने की बात भी कही।इससे पूर्व नवनिर्वाचित विधायक के स्वागत के लिऐ रेनवाल में जगह-जगह स्वागत द्वार भी लगाये गये थे।
लोगो ने अपने-अपने प्रतिष्ठानो पर भी माला,साफा पहनाकर एवं मिठाई  खिलाकर स्वागत को ऐतिहासिक बनाया। स्वागत रैली के रुप में पैट्रोल पम्प से लेकर नला बाजार,जैन मंदिर,कबुतर निवास,मुख्य बाजार,बडे मंदिर,बाग, नगरपालिका तक लोग डीजे की धून में नाचते-गाते रहे तथा विद्याधरसिंह चौधरी के जयकारे लगाते रहे।

समाजसेवी एवं प्रमुख व्यापारी विजय तोषनीवाल के नेतृत्व में कस्बे के युवा व्यापारीओ ने नवनिर्वाचित विधायक विद्याधरसिंह चौधरी एवं चुनावो में मुख्य भूमिका निभाने वाले नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल दोनो का 51 किलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनो ने भी नवनिर्वाचित विधायक विद्याधरसिंह चौधरी का जोरदार स्वागत कर अपनी शुभकामनाऐ दी।

माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष रामजीदास जाखोटिया,खुदरा किराना व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल गोयल सहित विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनो के सैकडो पदाधिकारीओ ने भी स्वागत-सम्मान किया।


नवनिर्वाचित विधायक के विजय जुलूस में नगरपारिका अध्यक्ष अमित ओसवाल,प्रधान प्रतिनिधि गिरधारी बरूड,नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश मुण्डोतिया, युवा वार्ड पार्षद ईसाक मोहम्मद भाया तेली,

धर्मेन्द्र बाजडोलिया,महेन्द्रसिंह सुल्तानिया,शंकर सोनी,शाहिद गौरी,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश शर्मा,मुकेश शर्मा,कमलेश बांगडवा,सुरेन्द्र वर्मा सहित सैकडो कार्यकर्ता,ग्रामीण एवं समर्थक भी साथ रहे।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने