दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी जनादेश का सम्मान नहीं कर रही- पवन प्रजापति


चौमूं। आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र चौमू के पूर्व विधायक प्रत्याशी एडवोकेट पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के  मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव दूसरी बार टाल दिया गया। दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी को जनादेश मिला  जिसका सम्मान भारतीय जनता पार्टी नहीं कर रही जबकि तानाशाही पूर्वक अपना मेयर बनाना चाहती है। पूरे भारत की जनता देख रही है कि जनादेश मिलने के बाद भी विधि व संविधान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव नहीं होने दे रही । इस प्रकार भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का सम्मान नहीं कर रही दिल्ली की जनता कि भावनाओं का सम्मान नहीं कर रही जबरदस्ती मनोनीत पार्षदों को वोटिंग में शामिल करवाना चाहती है। इसी प्रकार कल भी दूसरी बार मेयर का चुनाव व डिप्टी मेयर का चुनाव टाल दिया गया यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है । इस प्रकार निर्वाचित सरकारों का देश के अंदर कोई औचित्य नहीं रह पायेगा भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही संविधान के लिए ठीक नहीं है जो बीजेपी दिल्ली के अंदर  एलजी के सहयोग से अपना मेयर बनाना चाहती है । इस प्रकार तो लोकतंत्र ही खतरे में पड़ जाएगा फिर तो निर्वाचित सरकारों का कोई औचित्य नहीं रह पाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने