चौमूं। लो वोल्टेज से परेशान किशनपुरा के आस पास के किसानो ने आज किशनपुरा ग्रिड पर धरना प्रदर्शन किया और एईएन को ज्ञापन सौंपा। किसानों के धरना प्रदर्शन की खबर लगते ही गोविंदगढ़ एईएन मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनी।
किसानों ने कहा लो वोल्टेज की वजह से हमारी मोटर बार-बार जल रही है। रोज अनिश्चित बिजली कटौती होने की वजह से हमारे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है जिससे उनकी पढाई का नुकसान हो रहा है।
युवा नेता झाबर देवन्दा ने बताया कि गोविंदगढ़ एईएन ने जल्दी ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत किशनपुरा के सरपंच हरदेव देवन्दा, कॉमरेड नेकीराम बाज्या, सागर बगड़िया, कुंभाराम, करणी सिंह, प्रेम सिंह रोज, मूंगा राम बगड़िया, दीपचंद बडालडा, बलदेव रूंडला सहित सैकड़ों की संख्या में किसान धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।