चौमूं। शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक निजी गार्डन में सोमवार को भाजपा नेता शंकर गौरा के नेतृत्व में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में आगामी 7 फरवरी को चौमूं शहर में होने वाले आंदोलन की रणनीति बनाई गई और कार्यकर्ताओं के साथ में विचार विमर्श किया गया।
भाजपा नेता शंकर गोरा ने बताया कि 7 फरवरी को प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर से एसडीएम कार्यालय तक हजारों युवाओ की रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जिसमें चौमूं शहर को बीसलपुर योजना से जोड़ने की मांग, किसानों की फसल खराबे के मुआवजे की मांग, अघोषित बिजली कटौती और लगातार हो रहे पेपर लीक सहित अन्य मांगों को लेकर विशाल रैली निकाली जाएगी।
इस दौरान सुरेश गोदारा, अमित कुमावत, महेंद्र यादव, सुरज भीवाल, राम यादव, अंकित गुर्जर, नरेंद्र सैनी, सुरेश गरेड, अमित कुमावत ,मनोज शर्मा, अजय शर्मा, तेजपाल बराला, कृष्ण शोढ़, शुभम जांगिड़, भरत सिंह, आनंद पारीक, विजय शर्मा, मोहन रेवाड़, हंसराज बागड़ा, सुरज कुमावत , सुनील चोपड़ा, अमन बीवाल,
नितेश बिवाल, घनश्याम यादव, नितेश मिश्रा, सुनील बागड़ा, सुनील सैनी, युवराज कुमावत, प्रवीण कुमावत, कृष्ण कुमावत, राहुल चौधरी, विमल चौधरी व सैकड़ों युवा साथी उपस्थित रहे।