चौमूँ। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत ग्राम पंचायत कानपुरा में विधायक रामलाल शर्मा और पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव ने 20.30 लाख रुपयों की लागत से बनने वाली दो सड़को का शिलान्यास किया। नवनिर्मित कानपुरा पंचायत में सरकारी स्कूल से शिम्भूपुरा तक 2.90 लाख रुपये और शोकिलपुरा से डेहरा तक 17.40 लाख रुपयों से सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
शिलान्यास समारोह में पहुँचे विधायक रामलाल शर्मा का ग्रामवासियों द्वारा माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया और सड़क निर्माण के लिए आभार जताया। इस मोके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी और नवनिर्मित कानपुरा पंचायत मुख्यधारा से जोड़कर विकास कार्य करवाए जाएँगे। पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत समिति द्वारा क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवाये जाएँगे।
इस मोके पर भाजपा बाँसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश हाटवाल, फूलचंद यादव, शक्ति केंद्र प्रमुख उपसरपंच किशोर शर्मा, कुशलपुरा सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल शर्मा, महारकला सरपंच मीनू सैनी, पंचायत समिति सदस्य महेश यादव, पूर्व फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा,
ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष महेश योगी, चंद्रवीर टाक, रामू शर्मा, बन्ना लाल जाटावाली, किशन यादव, सुरेश कुमावत, छोटेलाल कुमावत, कन्हैया लाल कुमावत, वार्ड पंच एडवोकेट नानूराम यादव, सरपंच प्रतिनिधि सीताराम मीणा सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन शीशपाल कुमावत ने किया।