शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा रंगोत्सव का आयोजन, प्रदेश प्रवक्ता बनने पर मुकेश हाटवाल का किया सम्मान

चौमूं । राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम ) उपशाखा चौमूं द्वारा मोरीजा रोड़ पावर हाउस स्थित शिव मंदिर में होली के अवसर पर रंगोत्सव का आयोजन उपशाखा संरक्षक जंगबहादुर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। उपशाखा अध्यक्ष हनुमान सहाय खटीक ने बताया की रंगोत्सव कार्यक्रम में उपशाखा से पदाधिकारी शामिल हुए। सबने एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी व मिठाई खिलाई । 
अध्यक्ष हनुमान सहाय खटीक ने बताया की इस प्रकार के आयोजन पारस्परिक स्नेह बढ़ाने एवं सांस्कृतिक एकता बनाए रखने के लिए जरूरी होते है। उपाध्यक्ष बुद्धि प्रकाश वर्मा ने संगठन के द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के  आयोजन रखने पर बल दिया गया। साथ ही कहा की शिक्षा, शिक्षार्थी व शिक्षक समस्याओं के विरोध में संगठन सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।  रंगोत्सव के दौरान ही संगठन के प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर मुकेश हाटवाल का माला व साफा बंधवाकर सम्मान किया गया। 
इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय मीणा,प्रदेश महासमिति सदस्य व उप प्रधानाचार्य गोविन्द बराला, जिला मंत्री अमित योगी, उपशाखा कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन यादव, कोषाध्यक्ष रामचंद्र निर्वाण, व्याख्याता भुवनेश मीणा,कैलाश भारती, प्रभु दयाल जाट, बाबू लाल मौर्य,नरेंद्र यादव, अजीत गोरा आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने