रेनवाल। विज्ञान विषय की शिक्षा को बढावा देने के लिऐ केन्द्र सरकार की विशेष योजना के तहत माॅडर्न स्कुल की दो छात्राओ का इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ है।इस इंस्पायर अवार्ड के तहत दोनो होनहार छात्राऐ लक्ष्मी जाखोटिया एवं गिनल कॅवर को पांच वर्ष तक 80000 रुपये की छात्रवृति मिलेगी।
विद्यालय की दो छात्राओ का इंस्पायर अवार्ड में चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुये संस्थाप्रधान बलवीरसिंह राठौड एवं दौलतसिंह खंगारोत ने बताया की विज्ञान विषय को प्रोत्साहन देने के लिऐ कुल परीक्षार्थीओ के टाॅप 1 प्रतिशत बच्चो का इसमें चयन होता है।इस अवार्ड के तहत चयन हुये प्रत्येक बच्चे को पांच वर्ष तक के लिऐ प्रति वर्ष 80000 रुपये की छात्रवृति मिलती है।
गौरतलब है की लक्ष्मी जाखोटिया पुत्री विष्णु जाखोटिया के विज्ञान(गणित) में 94% तथा गिनल कॅवर पुत्री विनोदसिंह खंगारोत के कृषि विज्ञान में 91% प्रतिशत अंक आने पर इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ है।विद्यालय स्टाफ सहित सभी ने दोनो होनहार छात्राओ को शुभकामनाऐ दी है। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)