जयपुर । स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर श्याम मंदिर रींगस में बाबा श्याम का अलौकिक तिरंगा श्रृंगार किया गया। श्याम मंदिर कमेटी रींगस अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान और सेवक गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज के पावन पर्व पर बाबा श्याम की दिल्ली के फूलों से भव्य सजावट की गई और बाबा के मंदिर को भव्य पुष्पों से सजाया गया व उन पर केवड़े के इत्र का छिड़काव किया गया जिससे पूरा मंदिर प्रांगण महक उठा।
बाबा श्याम का दर्शन कर भक्तगण मनोतिया व घर परिवार की खुशहाली मांग रहे थे । रींगस श्याम मंदिर कमेटी के द्वारा श्याम भक्तों के लिए मीठा जलपान व पार्किंग आदि की व्यवस्था पूर्णता निशुल्क की गई।
इस मौके पर श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री महेंद्र सिंह चौहान , श्याम सेवक भवानी सिंह , राहुल सिंह श्याम प्रेमी पंकज राव, ओम सर , मोहन जांगिड़, संतोष कुमार टेलर, मीनाक्षी यादव, ज्योति बाला आदि उपस्थित थे।