नर्सेज का 11 सूत्री मांगों लेकर विरोध प्रदर्शन एवं गेट मीटिंग का आयोजन

 



चौमूं। राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में ब्लॉक गोविंदगढ़ नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के सानिध्य में नर्सेज की 11 सूत्री मांगों को लेकर उप जिला चिकित्सालय चौमूं में वरिष्ठतम नर्सिंग अधिकारी रिद्धकरण सोनवाल के सानिध्य में संस्थान के नर्सेज बुद्धि प्रकाश मीणा, देवदत्त शर्मा, सहीराम चौधरी,  

ओमप्रकाश डबरिया,  बजरंग लाल शर्मा, लीलाधर सैनी,  सुमन कुमावत,   विजय कुमावत,  अमिताभ महला ,  संगीता ,  सरोज कुलदीप,  सुरेंद्र शर्मा,  प्रवीण कुमार सैनी एवं अन्य नर्सेज साथियों ने प्रातः 8:00 से 10:00 तक विरोध प्रदर्शन एवं गेट मीटिंग में भाग लिया। यह जानकारी समिति सचिव सहीराम चौधरी ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने