मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रेनवाल को मिली 108 एंबुलेंस का हुआ उदघाटन, प्रमुख कांग्रेसी नेता विद्याधरसिंह चौधरी ने किया उदघाटन

रेनवाल। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत रेनवाल को मिली 108 एंबुलेंस का आज उदघाटन हुआ।कस्बे के मुख्य बाजार स्थित कबूतर निवास के पास विधिविधान के साथ पूजा करते हुये उदघाटन हुआ।

प्रमुख कांग्रेसी नेता विद्याधरसिंह चौधरी ने विधिविधान के साथ उदघाटन करते हुये राज्य की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ की जमकर तारीफ भी की। 
इस अवसर पर प्रमुख कांग्रेसी नेता विद्याधरसिंह चौधरी,पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश मुण्डोतिया सहित सभी वार्ड पार्षदो एवं उपस्थित आम जनता ने भी  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष व माहेश्वरी समाज अध्यक्ष अशोक असावा,खुदरा किराना व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल जोगीदास,युवा वार्ड पार्षद महेन्द्रसिंह सुल्तानिया,ईसाक मोहम्मद भाया तेली,धर्मेन्द्रसिंह चौधरी,


प्रमुख व्यापारी एवं अग्रवाल समाज अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल,शंकर स्वामी,सागरमल जैन,मुकेश रांवका,राजीव गोयल,सुभाष पाटनी सहित कई व्यापारीगण एवं आम जनता उपस्थित रहे।
इससे पहले एंबुलेंस के ड्राईवर जितेन्द्रसिंह निठारवाल एवं कम्पाउण्डर महेन्द्र कुमार यादव का विद्याधरसिंह चौधरी ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया।

रेनवाल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत रेनवाल में 108 एंबुलेंस मिलने पर गांव वालो ने मुख्यमंत्रीजी का आभार व्यक्त करते हुए विद्याधरसिंह चौधरी, पालिकाध्यक्ष एवं व्यापार महासंघ अध्यक्ष का साफा पहनाकर स्वागत भी किया।

गौरतलब है की अभी रेनवाल में सुरक्षा योजना के तहत पूर्व वर्ती सरकार के द्वारा भी एक 108 एंबुलेंस की सुविधा वर्ष 2013 से मिल रही है। अब एक दूसरी एंबुलेंस आने पर मरीजो को ओर ज्यादा फायदा होगा।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने