अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हरदयालपूरा में हुआ सीकर जिला स्तरीय किशोरी बालिका शैक्षिक उत्सव कार्यक्रम, ब्लॉक श्री माधोपुर की बालिकाओं का रहा शानदार प्रदर्शन



हरदयालपुरा। सीकर जिला स्तरीय शैक्षिक उत्सव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदयाल पूरा ब्लॉक पिपराली  में आयोजित हुआ । जिसमे जिले के सभी ब्लॉकों की टॉपर टीमो ने भाग लिया।  

उच्च प्राथमिक लेवल ब्लॉक श्री माधोपुर टीम प्रभारी भगवती जाटोलिया व सीनियर लेवल टीम प्रभारी बबीता शर्मा  ने बताया कि श्रीमाधोपुर ब्लॉक की छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा है। चार बालिकाओं ने प्रथम स्थान व दो बालिकाओ ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया है। 

UPS वर्ग के जोन फर्स्ट  में ups सीमारला कोटड़ी की बालिका अक्षिता शर्मा ने अंग्रेजी विषय के मॉड्यूल में प्रथम स्थान  तथा इसी स्कूल की बालिका माहिमा ने जॉन सेकंड में गणित विषय मे प्रथम स्थान तथा Gups श्री माधोपुर वार्ड नं 2 के छात्र रवि सांखला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

वही सीनियर वर्ग के जोन फर्स्ट  में GSSS (GIRLS) रींगस की छात्रा ने इंग्लिश विषय मे प्रथम स्थान , जोन सेकंड में MGGS मूंडरू की छात्रा कोमल सैनी ने तृतीय स्थान व जोन थर्ल्ड में GSSS श्री माधोपुर की छात्रा अश्विता सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 


कार्यक्रम में समग्र शिक्षा ए डी पी सी विक्रम सिंह,  ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी पिपराली  सुमन,  प्रिंसिपल अनिता आर्य, बबिता शर्मा, सुलोचना शर्मा, अशोक कुमार, इंद्राज , भगवती जाटोलिया, सहित सीकर के सभी ब्लॉक से प्रतिभागी मौजूद रहे। 

सभी विजित छात्राओं का आगामी समय मे राज्यस्तरीय शैक्षिक उत्सव कार्यक्रम हेतु चयन  किया गया है।सीमारला कोटड़ी के ग्रामीणों ने छात्राओं को बधाई दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने