के.बी.वी.एम स्कूल एंड फाउंडेशन का सम्पन्न हुआ पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण


रेनवाल। कस्बे की के.बी.वी.एम स्कूल एंड फाउंडेशन का आज पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पांच दिवसीय भ्रमण में माउंट आबू, उदयपुर,राजसमंद, चित्तौड़गढ़ के लिए दिनांक 19/10/2023 को 6:15 बजे बस से रवाना हुये।इस ट्यूर को बासडी सरपंच जगन्नाथ यादव, सेवा भारतीय अध्यक्ष मदनलाल बडीवाल, समिति अध्यक्ष रामेश्वर लाल कुमावत एवं मनोनीत पार्षद राजेश मनोहर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संस्था निदेशक बंशीधर यादव व एम. एल यादव के नेतृत्व में सर्वप्रथम माउंट-आबू सिरोही पहुंचे। प्रथम दिवस माउंट आबू में नक्की झील देखे व इसके बाद पीस-गार्डन, सनसेट-पॉइंट, टोड-रॉक, नन-रॉक, ओम शांति व राजस्थान का सर्वोच्च शिखर गुरु शिखर तथा दिलवाड़ा का जैन मंदिर देखा एवं इसके ऐतिहासिक महत्व को मुकेश यादव, घनश्याम शर्मा द्वारा बताया गया।

दूसरे दिवस उदयपुर भ्रमण में फतेहसागर झील में E.V बोटिंग का आनंद लिया साथ ही सहेलियों की बाड़ी, पिछोला-झील, मोती-मंगरी, जगदीश मंदिर के दर्शन किए । 

इसके बाद तीसरे दिन हल्दीघाटी, श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए व गणेश टेकरी, लालबाग एवं सबसे ऊंची शिव प्रतिमा आदि स्थानों का भ्रमण किया तथा इनके बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। 

बाघेरी का नाका बांध के झरने में सभी बच्चों ने स्नान कर झरने का आनंद लिया। चतुर्थ दिवस चित्तौड़गढ़ में चित्तौड़गढ़ दुर्ग का भ्रमण करते हुये राधा मंदिर, विजय स्तंभ, कीर्ति स्तंभ, जौहर कुंड, काली माता मंदिर, रानी पद्मिनी महल आदि के बारे में बच्चों को जानकारी दी।

वही लास्ट पॉइंट के रूप में श्री सांवरिया सेठ के दर्शन कर  मनोज अजमेरा की उपस्थिति में संगीत एवं नृत्य का आनंद लेकर भ्रमण का समापन किया। 

भ्रमण प्रभारी  एम एल यादव,  नीतू यादव, पूनम दायमा, पूजा जांगिड़, आरती कुमावत, पूजा कुमावत, प्रहलाद यादव, महावीर सेन, रामदेव सिंह धायल, पृथ्वीराज सिंह, जसराज कुमावत, हितेश वर्मा, राजेश मनोहर, प्रमोद कुमार, राहुल यादव आदि लोग भ्रमण के साथ उपस्थित रहे।

भ्रमण में कुल 95 विद्यार्थी एवं 24 स्टाफ के सदस्य दो वाहनों के माध्यम से भ्रमण किया ।

विद्यालय पहुंचने पर समिति अध्यक्ष रामेश्वर लाल कुमावत एवं सभी अभिभावकों ने माला पहना कर स्वागत किया।

संस्था प्रधान बंशीधर यादव ने सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों को सफल भ्रमण करवाने के लिए  सभी का आभार व्यक्त किया। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने