सर्वोत्तम इंटरनेशनल एकेडमी में मनाया नवरात्रि पर्व तथा कन्या पूजन किया गया


रेनवाल। शहर के निजी शिक्षण संस्थान सर्वोत्तम इंटरनेशनल एकेडमी में नवरात्रि पर्व का आयोजन किया गया । नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य पर विद्यालय में नव दुर्गा माँ की सजीव झाँकिया सजाई गई तथा कन्याओं का पूजन किया गया । 

इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी महेश वैष्णव ने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रामायण का नाट्य भी प्रस्तुत किया गया , तथा विद्यालय के विद्यार्थी यशवंत दाधीच के द्वारा मनोरंजनात्मक कला को प्रस्तुत किया गया । 

महानवमी पर संस्था के निदेशक मनीष दाधीच तथा प्रधानाचार्य अनिता दाधीच के द्वारा कन्याओं के चरण धुलवाकर पूजा अर्चना की गई ।  

विद्यालय की छात्राओं ने माँ नव दुर्गा के रूप को प्रस्तुत किया तथा महिसासुर मर्दनी का नाट्य किया गया जिसमें असुर संहार को दिखाया गया ।  रामायण में बच्चों द्वारा शिव धनुष , राम विवाह, सूर्पनखा,रावण आदि का अभिनय किया गया। 

इस मौके पर विद्यालय के संस्था प्रधान रामावतार दाधीच , निदेशक मनीष दाधीच,प्रधानाचार्य अनिता दाधीच , मैनेजिंग डायरेक्टर प्रिन्स तिवाड़ी, अनिल शर्मा, महेश वैष्णव, मदन जाँगिड़, कुलदीप कुमावत, जान्हवी कुमावत, भावना कुमावत, पूजा सैन, कोमल साँखला, संगीता साँखला, खुशबू शर्मा, हंसा जाँगिड़, सीमा वैष्णव तथा रतना तोतला सहित समस्त स्टाफगण द्वारा माँ भगवती की आरती की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने