रेनवाल। राजस्थान में खटीक समाज के पिछड़ेपन को दूर करने एवं समाज के सर्वांगीण विकास के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान राज्य संत श्री दुर्बल नाथ बोर्ड का गठन करने से समाज में खुशी की लहर दौड़ गई ।
समाज सेवी डॉ. लक्ष्मी नारायण सामरिया ने बताया कि खटीक समाज के आदिगुरु संत श्री श्री १००८ श्री दुर्बलनाथ योगेश्वर ने सामाजिक समानता और शिक्षा का प्रचार प्रसार करते हुए समाज में व्याप्त कुप्रथाओं, रूढ़िवादी परंपरा,झूठे आडंबरो,छुआछूत का घोर विरोध किया जिससे डी ए एफ ने वर्ष 2021 में इन्हे राष्ट्रीय संत का दर्जा मिला ।
बोर्ड समाज को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने,कल्याण की योजना बनाने तथा समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव देगा इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष छीतर मल परेवा, पार्षद गोपाल दायमा,पार्षद पुखराज परेवा, पूर्व पार्षद सुभाष दायमा, पूर्व पार्षद सुनिल सांखला, कालूराम परेवा,
भाजपा अनु.जाति मोर्चा उपाध्यक्ष संतोष सांखला,चोथमल सांखला, कल्याण दायमा भंवर परेवा,गुलाब सांखला, कालू राम सांखला, सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।( विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)