शक्ति पीठ श्री कुल्लू वाली माता जी के मंदिर मे हुआ विशाल डांडिया महोत्सव


रेनवाल। कस्बे के शक्तिपीठ श्री कुल्लू वाली माता जी मंदिर परिसर में शनिवार रात्रि डांडिया नाइट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ  पुजारी नाथू राम एवं नगर पालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल,महिला बाल विकास निरीक्षक रेणु जाखोटिया,ताराचंद भंडारी ने मातारानी के दीप प्रजवल्ल एवं गणेश वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम में डांडिया का आयोजन पांच चरणों में किया गया। मैं गरबा खेलूँगी...….,पंखिड़ा ओ पंखिड़ा........ जैसे गानों पर सभी थिरके और झूम उठे ।

प्रथम वर्ग में 10 वर्ष बच्चों, लड़कियों का ग्रुप,महिलाओं का ग्रुप,कपल नृत्य अंत में सामूहिक डांडिया नृत्य किया गया। कार्यक्रम में श्रीगणेश,श्री कृष्ण,श्री दुर्गा माता की झांकियां ने सभी का मनमोह लिया एवं मिकी माउस आकर्षण का केंद्र रहा। मंच संचालन आर.के. शारदा एव डॉ. लक्ष्मी नारायण सामरिया ने किया। 


बेस्ट किड्स अवार्ड नव्या चावला, बेस्ट फीमेल अवार्ड सुनीता गोयल,बेस्ट गर्ल अवार्ड मीना बाकोलिया,बेस्ट मेकअप अवार्ड रेखा बाकोलिया,बेस्ट मेल डांस अवार्ड रमेश जांगिड़, बेस्ट कपल अवार्ड ऐश्वर्या एवं राघव शारदा,ग्रुप डांस अवार्ड संजय चावला- पायल बूटोलिया,बेस्ट डांडिया नाइट अवार्ड गजल सोनी,दैविक भंडारी,नेहा शर्मा को ताराचंद भंडारी एवं विकास भंडारी की ओर से स्मृति चिन्ह देकर प्रस्तुतियां हेतु सम्मानित किया गया ।
इस दौरान खुदरा किराना व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल,समाजसेवी मोती सांखला,पत्रकार विष्णु  जाखोटिया,अशोक खुटेटा,राकेश प्रजापत,दिनेश शर्मा,अनिता खुटेटा,दुर्गादेवी भण्डारी,दिव्या भण्डारी,सत्यनारायण फलोड,शरद तोतला,पवन सारडा,कमल सारडा,सुनील सांखला सहित अनेक गणमान्य सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।(विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने