चौमूँ। विधानसभा क्षेत्र चौमूं से भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर जयपुर को पत्र लिखकर श्री वीर हनुमान जी सामोद में लगे रोप वे के पुनः संचालन के लिए पत्र लिखा।
पत्र के माध्यम से बताया कि अरावली पर्वतमाला पर स्थित सामोद वीर हनुमान जी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है तथा अपने इष्ट देव के दर्शनों के लिए सैकड़ों श्रद्धालु रोज़ाना यहाँ आते हैं। वीर हनुमान जी का मंदिर पहाड़ी पर स्थित होने के कारण लगभग 11 सौ सीढ़ियो की चढ़ाई करनी पड़ती है।
निःशक्तजन, बड़े बुजुर्गों को वीर हनुमान जी के सुगम दर्शनों के लिए 28 अप्रैल 2016 को रोप वे का निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिसका निर्माण कार्य 15 सितंबर 2018 में पूर्ण हुआ और तत्पश्चात 24 मई 2019 को रोपवे का विधि विधान से शुभारंभ किया गया, परंतु एक माह बाद ही 28 जून 2019 को रोपवे संचालन पर रोक लगा दी गई थी।
भाजपा प्रत्याशी रामलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर से माँग की है कि सामोद वीर हनुमान जी के लगे रोप-वे की कमी खामियों को कंपनी से छह महीनों में दूर करने की अंडरटेकिंग लेकर चालू करने की अनुमति प्रदान कर अतिशीघ्र चालू करे।
रामलाल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगा और सकारात्मक राजनीति के साथ चौमूँ के विकास को गति देने का प्रयास करेंगे।