यूईएम, जयपुर का पहला साहित्यिक उत्सव-2024, 31 जनवरी से 2 फरवरी, 2024 तक आयोजित होगा साहित्य महोत्सव


जयपुर। यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट, जयपुर 31 जनवरी से 2 फरवरी, 2024 तक अपने पहले साहित्य महोत्सव का आगाज और मेजबानी करने के लिए तैयार है। 

यह तीन दिवसीय असाधारण कार्यक्रम विविध प्रकार की गतिविधियों का वादा करता है, जिसमें प्रसिद्ध लेखकों, कवियों, वक्ताओं के साथ ज्ञानवर्धक सत्र, साहित्यिक प्रतियोगिताएं, एक भोजन प्रतियोगिता और मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।

शुरुआती दिन मालाश्री लाल, राजुल भार्गव, नीलुफर भरूचा, संजुक्ता दासगुप्ता, सुकृता पॉल कुमार, लक्ष्मी कन्नन, अनीसुर रहमान और गोपाल लाहिड़ी जैसे प्रतिष्ठित वक्ता और प्रसिद्ध लेखक गहन साहित्यिक चर्चा में शामिल होंगे। 

उनके साथ सुधि राजीव, रश्मी चतुर्वेदी, संगीता शर्मा, सुधा राय, रीमा हूजा और मिनी नंदा शामिल होंगी। दुनिया के विभिन्न कोनों से आए ये साहित्यकार राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में ज्ञान का जादू बिखेरते हुए व्यावहारिक दृष्टिकोण और कल्पनाशील रचनाएँ साझा करेंगे।

दूसरे दिन कई प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें 'इंकइट' - राइटिंग चैलेंज, 'अल्फाज़' - ओपन माइक प्रतियोगिता, 'वॉर ऑफ वर्ड्स' - एक बहस जैसी कोई और नहीं, 'एक किताब को उसके कवर से जज करें,' 'शब्द' शामिल हैं। स्पेल बी प्रतियोगिता, एनीमे क्विज, मंगा ड्राइंग प्रतियोगिता, और फ्लेवर फिएस्टा - खाद्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी।

तीसरे दिन, उत्सव का समापन परंपराओं, संगीत, नृत्य और कला से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगा। कार्यक्रमों में 'हार्मोनिक राइवलरी' - अंग्रेजी एकल गायन, 'सा रे गा मा' - हिंदी एकल गायन, 'सुर सभा' ​​- समूह गायन, 'ताल मंच' - एकल नृत्य, 'नृत्य संगम' - समूह नृत्य, 'एक्टोमेनिया' - शामिल हैं। मोनोएक्ट, 'पेन पोएट्री' - अंग्रेजी कविता, 'कवितांश' - हिंदी कविता इत्यादि भी जोश बढाएंगे।

यूईएम जयपुर के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) विश्वजॉय चटर्जी का कहना है कि इस तरह के आयोजन छात्रों के समग्र विकास, रचनात्मकता, कल्पना और नवीनता को बढ़ावा देने में योगदान करते हैं। 

यूईएम के रजिस्ट्रार प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप शर्मा ने कहा कि वह और यूईएम छात्र उत्सव में भाग लेने वाले प्रतिष्ठित लेखकों और कवियों के विचार और साहित्यिक रचनाओं के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। 

प्रोफेसर (डॉ.) अनिरुद्ध मुखर्जी, डीन-एकेडमिक्स ने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन पर हर्ष जताते हुए कहा कि परिक्षाओं के बाद छात्र अनेेक गतिविधियों में भाग लेने के लिए लालायित हैं। 

लिटफेस्ट 2024 के समन्वयक, प्रोफेसर (डॉ.) मुकेश यादव, यूईएम जयपुर द्वारा अपने पहले साहित्य महोत्सव की मेजबानी के दौरान इतिहास बनते हुए देखने पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 

उनके अनुसार, यह लिटफेस्ट डॉ. मुकेश यादव, डॉ. स्नेहलता ढाका, डॉ. मधु तेवतिया, प्रो. सायक, प्रो. श्वेता तिवारी और पूरे यूूईएम परिवार और छात्रों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने