जयपुर । श्री रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थापना समारोह में सम्मिलित होने के लिए प्रात:स्मरणीय श्रीमद् जगद्गुरु रामानन्दाचार्य अवधबिहारी देवाचार्य जी महाराज पीठाधीश्वर सिद्धपीठ श्री वीर हनुमान धाम सामोद पर्वत ने अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किया ।
बस्सी पहुंचने पर राष्ट्रवादी सुरेन्द्र सिंह अचलपुरा , अनुपम आदि ने धूमधाम से श्रीमद् जगद्गुरु का स्वागत कर, महाराज के साथ इस धर्म यात्रा के लिए अयोध्या प्रस्थान किया।
इस अवसर पर श्रीमद् जगद्गुरु ने कहा कि सरकार ने श्री राम मंदिर का पुनर्निर्माण करवा कर भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की पुनर्स्थापना की है। जिसके परिणामस्वरूप आज भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व में जयश्रीराम का उद्घोष हो रहा है।
साथ ही महाराज ने कहा कि 22जनवरी को हमें अपने घर, आफिस, मन्दिर आदि में राम नाम संकीर्तन, दीप प्रज्जवलित कर इस ऐतिहासिक दिन को अविस्मरणीय बनाना चाहिए।
श्रीमद् श्रीमद् जगद्गुरु के आगरा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री हरिओम सिंह जुरैल ने प्रात:स्मरणीय श्रीमद् जगद्गुरुजी एवं राष्ट्रवादी सुरेंद्र सिंह राजावत अचलपुरा , रविन्द्र शर्मा सोहनजी बर्रा, अनुपम का माल्यार्पण कर स्वागत किया।