बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी पर पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन



जयपुर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी. विभाग के निर्देशानुसार  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओ.बी.सी. विभाग द्वारा मुख्यालय जयपुर में सामाजिक न्याय के अप्रतिम योद्धा जननायक, पूर्व मुख्यमंत्री बिहार कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी पर पुष्पांजलि एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के नेशनल कॉर्डिनेटर राजेंद्र सैन ने श्रद्धांजलि देते हुए  बताया कि कर्पूरी ठाकुर जी ने पिछड़ें वर्ग के हितों और अधिकारों के लिए जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे महान व्यक्तित्व के धनी को भारत रत्न से सुशोभित करने पर समस्त पिछड़ा वर्ग समाजों द्वारा भारत सरकार का हार्दिक आभार जताया।



वही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के स्टेट कॉर्डिनेटर सागर मावर ने बताया कि कर्पूरी जी भारतीय महान राजनीतिज्ञ व जननायक के नाम से मशहूर थे और बिहार सरकार में दो बार मुख्यमंत्री भी रहें एवं आगामी 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस को उन्हें मरणोपरांत भारत सरकार द्वारा भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, भँवर लाल विष्णोई स्टेट कॉर्डिनेटर, रोहिताश जांगीड स्टेट कॉर्डिनेटर, डॉ. अरविंद जायसवाल प्रदेश सचिव, 

सुनील सैनी ज़िला अध्यक्ष जयपुर, जवाना राम चौधरी प्रदेश महासचिव, हरजिंदर सिंह रंधावा ज़िला प्रभारी जयपुर शहर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने