श्री गणेश पूजन कार्यक्रम आयोजित, 11 फरवरी को होगा खाण्डल विप्र समाज का स्नेहमिलन समारोह





चौमूं। स्थानीय खाण्डल विप्र समाज शाखा सभा चौमूं-नगर का आगामी 11 फरवरी (रविवार) को होने वाले स्नेहमिलन एवं कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह के निर्विघ्न संपन्न होने के लिए श्री गणेश निमंत्रण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज सुबह 10:30 बजे स्थानीय गढ़ परिसर में खाण्डल समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने एकत्र होकर विधि विधान से श्री गणपति पूजन एवं निमंत्रण कार्यक्रम संपन्न किया।

प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र चोटिया ने 11 फरवरी को होने वाले समारोह को उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया। समारोह के दिन सभी महिलाएं मंगल वेश अर्थात चुनरी या पीले रंग का वेश तथा पुरुष वर्ग भारतीय परिधान अर्थात कुर्ता पजामा या धोती पहनकर आने का आग्रह किया गया।समारोह के सफल आयोजन के लिए संरक्षक मंडल, मार्गदर्शक मंडल, मातृशक्ति, युवाशक्ति एवं एवं सभी सामाजिक बंधु-भगिनियों को उत्साहपूर्वक जुटने के लिए आग्रह किया।

शाखा सभा अध्यक्ष राधेश्याम जोशी बागवाले ने अपील की है कि 11 फरवरी 2024 रविवार को सभी समाज बंधु रूकमणि गार्डन में आयोजित होने वाले समारोह में सपरिवार शामिल होकर समाज को संगठित करने में सहयोग प्रदान करावे। 

संरक्षक दामोदर प्रसाद जोशी ने समारोह को ऐतिहासिक बनाने का आग्रह किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल सुंदरिया ने समारोह की सफलता के लिए जनसंपर्क करने की आवश्यकता बताई। 

मंत्री आचार्य रामानुज चोटिया ने वैदिक रीति से श्री गणपति पूजन संपन्न करवा देव आवाहन किया। महिला मंडल की डॉक्टर अल्पना पीपलवा ने समारोह की सफलता के लिए मातृशक्ति के भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया। 

युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जितेंद्र खांडल ने युवा शक्ति को साथ लेकर प्रत्येक परिवार में समारोह की सफलता के लिए संपर्क करने का संकल्प किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री वीरेंद्र परवाल ने किया।

श्री गणपति पूजन के पश्चात समाज के सैकड़ो महिला पुरुषों ने गढ़ गणेश मंदिर में समारोह के निर्विघ्न सफलता के लिए हाजरी लगाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरण किया गया।


कार्यक्रम में किशन लाल गोसिया, वैद्य रामविलास चोटिया, नंदकिशोर जोशी, ओमप्रकाश चोटिया, सत्यनारायण जोशी, वैद्य महेश पीपलवा, डॉक्टर राकेश पीपलवा, नवीन परवाल, मधु सुंदरिया, चंदा जोशी सहित सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने