शक्तिपीठ श्री कुल्लू वाली माताजी मंदिर, रेनवाल धाम में महाशिवरात्रि के त्यौहार पर किया विशेष श्रृंगार



किशनगढ़ रेनवाल । शहर में आस्था के रूप में स्थिति शक्तिपीठ श्री कुल्लू वाली माताजी मंदिर, रेनवाल धाम में महाशिवरात्रि के पर्व पर विशेष श्रृंगार किया गया। 

शक्तिपीठ श्री कुल्लू वाली माताजी मन्दिर के मुख्य पुजारी नाथूराम ने मातारानी का विशेष श्रृंगार व फूलों एवं लाइटों से सजावट किया । 
इसी के साथ मातारानी के समक्ष शिवलिंग की झांकी सजाई गई। जिसमें शिवलिंग पर रूद्राक्ष की माला, गुलाब के फूल, तिलक आदि श्रृंगार किया एवं शिव परिवार मन्दिर में विराजमान भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय, भगवान गणेश और नंदी की विशेष पूजा पाठ किया गया । इस दौरान भक्तों ने दर्शन किए । 
इस अवसर पर सेवक मोतीराम साँखला, सुनिल साँखला, श्री कुल्लू वाली माताजी सेवा समिति के प्रबंधक जसवंत पुजारी, संदीप साँखला,गिरधारी राजोरा, राजवीर सिंह साँखला, सन्दीप खन्ना, दिनेश शर्मा, राकेश प्रजापत , मुकेश मीणा, मनीष डाबरिया, राजेन्द्र स्वामी, रोहित साँखला, टीकम मनोहर , सिद्धार्थ वर्मा अन्य भक्तजन मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने