श्रीमाधोपुर। कस्बे के जी डी एम एल पटवारी पी जी महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर प्राचार्या डॉ सुमित्रा गुप्ता ने मुख्य अतिथि पवन कुमार शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता) विनोद कुमार (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ) व दिलीप शर्मा (सामाजिक कार्यकर्ता ) से मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित एवं आतिथ्य स्वागत पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
छात्राओं द्वारा लघुनाटिका , स्वरचित कविता , अन्त्याक्षरी , वाद-विवाद ,कहानी छात्रा भावना , राखी सेन , धारा अनिता गुजन , निशा बब्ली शुक्ला एवं अन्य छात्राओं ने प्रस्तुति दी।
अतिथि पवन कुमार द्वारा हिन्दी राजभाषा के मुख्य सोपानों पर आकर्षित कराते हुए छात्राओ को पाँच मुख्य बिन्दुओ सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन पर्यावरण संरक्षण , शिष्टाचार, स्वदेशी से जुड़े रहने के साथ स्वदेशी उत्पाद को प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया।
दिलीप शर्मा द्वारा एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार द्वारा मां अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए जीवन में हिन्दी भाषा का महत्व बताया गया ।
इसी समय श्री अग्रवाल समाज समिति महिला मंडल अग्रवाल नवयुग मंडल श्रीमाधोपुर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का पोस्टर विमोचन किया गया। व्याख्याता स्नेहा पारीक ममता सैनी ने विचार व्यक्त किए।
आर आर सी प्रभारी सुमन चौधरी ने 14 सितम्बर 1949 से राजभाषा के दर्जे से लेकर इतिहास बताया। व्याख्याता पूनम जागिड़ ने अहिल्याबाई होलकर के जीवनदर्शन को बताते हुए सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग किये जाने पर बल दिया ।
रेंजर मोनिका ने हिन्दी भाषा की महत्ता को स्काउट-गाइड के कार्यों से जोड़ा ।मंच संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ किरण शर्मा द्वारा किया गया ।
प्राचार्या ने हिन्दी के मनीषियों कबीर दास सूरदास तुलसीदास श्रृंगार रस बिहारी सतसई महादेवी वर्मा जयशंकर प्रसाद व निराला के तोड़ती पत्थर एवं चौपाई छन्द दोहा को गीतस्वर में गाते हुए साहित्य ग्रन्थों पर प्रकाश डाला ।
भारतेन्दु हरिश्चन्द्र का नाटक भारत दुर्दशा को वर्तमान से जोड़ा । स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात हिन्दी को आधिकारिक भाषा दिलाने में काका कालेलकर हजारी प्रसाद द्विवेदी एवं व्यौहार राजेन्द्र सिंह को अथक योगदान रहा बताया ।
उपस्थित अतिथियों, व्याख्याता गणों छात्राओं का आभार व्यक्त किया घनश्याम डोरवाल ने कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य किया । इस अवसर पर सभी व्याख्याता एवं छात्रायें उपस्थित रहे ।