सेवा भारती द्वारा प्रतिभाओं का सम्मान: सम्मान पाकर प्रतिभाओं के खिले चेहरे, अभिभावक हुए गदगद


चौमूं। स्थानीय केशव नगर स्थित बालिका आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को राजकीय विद्यालयों कक्षा 10 एवं 12वीं कला, वाणिज्य, विज्ञान, कृषि संकाय के 99 स्कूल टॉपर्स का सेवा भारती द्वारा सम्मान किया गया। समारोह में प्रतिभाओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं डॉक्यूमेंट फाइल देकर सम्मानित किया गया। 

सेवा भारती द्वारा किए गए सम्मान से प्रतिभाओं के चेहरे खिल उठे। प्रतिभाओं के साथ आए अभिभावक एवं गुरूजन इस सम्मान से  अभिभूत और गदगद नजर आए।


समारोह के मुख्य वक्ता एवं प्रांत मंत्री गिरधारी लाल शर्मा ने ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर बहुत-बहुत बधाई दी। मेधावी  विद्यार्थियों को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया।


मुख्य अतिथि शिक्षाविद डाॅ• चंद्र मोहन राजोरिया ने कड़ी मेहनत के द्वारा सफलता का सर्वोच्च शिखर प्राप्त करने की अपील की।


विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी रामस्वरूप कुमावत ने संस्कार और सुशिक्षा के द्वारा उन्नति के पथ पर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया। 
समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नंदकिशोर कूलवाल ने की। 

जिला मंत्री कानाराम प्रजापत ने समारोह के प्रारंभ में कहानियों एवं प्रेरणास्पद प्रसंगों के द्वारा सफलता प्राप्त करने की अपील की। जिला सह मंत्री धर्मेंद्र शर्मा पुरुषोत्तम ने सेवा भारती समिति का परिचय एवं समारोह की प्रस्तावना प्रस्तुत की। 

सेवा भारती समिति के नगर अध्यक्ष अशोक सोनी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। 

नगर प्रचार मंत्री मुकेश शर्मा ने समारोह की प्रबंधन व्यवस्था संभाली। मंच संचालन बनवारी लाल गरेड ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने