श्रीमाधोपुर । कस्बे के महात्मा गाँधी पी.जी. कॉलेज, श्रीमाधोपुर में आज अंतर महाविद्यालय कराटे (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता संपन्न हुई। खेल सचिव वीरेंद्र यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कराटे (महिला एवं पुरुष) प्रतियोगिता के आयोजन के लिए महात्मा गाँधीपी.जी. कॉलेज श्रीमाधोपुर को आयोजक बनाया गया है।
टूर्नामेंट की अध्यक्षता निदेशक मोहर सिंह खर्रा ने की। प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सैनी, मित्सूया काई फेडरेशन के चीफ टेक्निकल डायरेक्टर हेमंत कुमार, शारीरिक शिक्षक सतवीर सिंह, शारीरिक शिक्षक प्रभु दयाल खर्रा, शारीरिक शिक्षक मदन लाल वर्मा, राजेश कुमार, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक कर्मवीर मीणा, विश्वविद्यालय चेयरमैन नॉमिनी राजबाला द्वारा माँ सरस्वती, महाविद्यालय संस्थापक स्व. चौ. प्रतापसिंह खर्रा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
अतिथि व रेफरियों का माला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। टूर्नामेंट में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान काआयोजन कर कराटे प्रतियोगिता आरम्भ की गई।
प्राचार्य डॉ वीरेंद्र सैनी ने बताया की यह इस सत्र का महाविद्यालय का दूसरा टूर्नामेंट है। इससे पहले ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन इस महाविद्यालय द्वारा कराया जा चूका है। कराटे जापान की कला है। इसका विकास देशी युद्ध पद्धति से हुआ था। जिसे चीनी केम्पो कहते हैं। कराटे एक प्रहार कला है जिसमें मुक्केबाजी, पैर प्रहार और घुटना प्रहार और हाथ मुक्के से प्रहार किया जाता है।
इस प्रतियोगिता में रेफरी सतवीर सिंह (राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, खन्नीपुरा(हांसपुर), प्रभुदयाल खर्रा (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागरियावास), मदन लाल वर्मा (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुल्हेपुरा), राजेश कुमार (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेवरी), स्कोरर मुकेश चौधरी, कॉर्नर रेफरी अभिषेक राजोरिया, नवरतन चौधरी, विकास कुमार, सुन्दर लाल आदि थे।
प्राचार्य ने परिणाम की घोषणा की। जिसमे पुरुष वर्ग व महिला वर्ग में अलग-अलग वेट केटेगरी में प्रतियोगिता संपन्न हुई। महिला वर्ग में -45,-50, -55, -61, - 68, 68 + एवं पुरुष वर्ग में -50, -55, -60, -67, -75, -84, +84 किलोग्राम वजन में प्रतियोगिता संपन्न हुई। महिला चैम्पियनशिप प्रतियोगिता ग्रामीण महिला पीजी कॉलेज, शिवसिंहपुरा (सीकर) ने जीती।
अलग अलग वेट कैटेगरी में विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज़ मेडल पहनाकर,प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।विजेताओं की सूची सीलबंद लिफाफे मेंजमा कराई गई। इस प्रतियोगितामें कुल उन्नीस टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता प्रमोद कुमारवर्मा ने किया।
इस अवसर पर कोच रामसिंह जाट, व्याख्याता सुशीला देवी, मांगीलाल कुमावत, रोहित शिवाशीष शर्मा, दयाराम, ममता यादव, विजय कुमार पारीक, राम सिंह जाट, राजेश कुमार,
कमलेश वर्मा, कैलाश बिजारणिया, राकेश शर्मा, सुरेश सामोता, राजेंद्र बाजिया, प्रदीप शर्मा, धर्मपाल बिजारणिया, जितेंद्र सिंह दायमा, बृजमोहन यादव सहित समस्त स्टाफ मौजूद था। ( हरिओम कुमावत की रिपोर्ट )