चौमूं । स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक निजी जिम में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा विवेकानंद जयंती मनाई गई। स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत डिजिटल हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया। मंच के प्रांत विचार प्रमुख धर्मेन्द्र शर्मा "पुरुषोत्तम" ने अवगत करवाया कि आज भारत के संपूर्ण जिलों मे युवाओं को उद्यमिता अपना कर गुणवत्तापूर्ण रोजगार निर्माण के संकल्प का आगाज किया जा रहा है।
हर घर में स्वदेशी का प्रयोग एवं व्यवहार करने की अपील की गई। स्वरोजगार एवं स्वावलंबन द्वारा देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर प्रदेश व केंद्र स्तर पर उद्यमिता आयोग की मांग की गई।
जिला संयोजक शिक्षाविद कृष्ण पाल सिंह ने डिजिटल हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत प्रबल जन जागरण हेतु कार्यकर्ताओं की टीमें बने बनाई। जिला सहसंयोजक देवदत्त शर्मा ने युवाओं तथा सामान्य जन के बीच जाकर उद्यमिता का संकल्प कराने की अपील की।
जिला युवा कार्य प्रमुख भारत योगी ने आगंतुको का स्वागत किया। जिला संपर्क प्रमुख अशोक सैनी एवं सांवरमल जांगिड़ ने ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल हस्ताक्षर अभियान की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। नगर सहसंयोजक डॉक्टर मनोज सांखला व हर्षवर्धन शर्मा ने चौमूं नगर की शैक्षणिक संस्थाओं संपर्क करने व युवाओं के बीच अभियान को सफल बनाने का संकल्प किया ।