चौमूँ। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आडागेला, टांकरडा के द्वारा राष्ट्रीय पर्व, गंणतत्र दिवस समारोह पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था योरर्स फर्स्ट स्टेप फांउडेशन के अध्यक्ष राकेश कुमार कुमावत, विघालय प्रधानाध्यापिका ममता गौरा, दामोदर स्वामी व समस्त शिक्षकगण व विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यकम की शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने देशभक्ति से प्रेरित गीतों और नृत्य के माध्यम से गणतंत्र दिवस की महत्ता को दर्शाया। इस अवसर पर ग्रामवासियों की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने समारोह को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम में एक विशेष कार्य के रूप में योरर्स फर्स्ट स्टेप फांउडेशन द्वारा विद्यालय में बच्चों के लिए वाटर कूलर और आर.ओ. का उपहार दिया गया, जिससे बच्चों को पीने के पानी की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इस सराहनीय कार्य से विद्यालय और स्थानीय समुदाय में खुशियों की लहर दौड़ गई।
इस समारोह मे योरर्स फर्स्ट स्टेप फांउडेशन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रुप से ओमप्रकाश कुमावत, दीपक शर्मा, रवि ज्योतिषी, संतोष कुमावत, शुभम कुमावत, निलेश कुमावत, अशोक कुमावत, राघव, राजेश कुमावत शामिल थे। संस्था ने न केवल गणतंत्र दिवस की महत्ता को उजागर किया, बल्कि विद्यालय के छात्रों के भलाई के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।
कार्यक्रम के समापन के बाद संस्था के प्रतिनिधियों और विद्यालय परिवार ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और देश की एकता और अखंडता की शपथ ली।