विराज फाउंडेशन का अष्टम स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

चौमूं। विराज फाउंडेशन के अष्टम स्थापना दिवस के अवसर पर चौमू के शिव वाटिका गढ़ परिसर में एक भव्य गौ रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री 108 गिरधारी दास जी महाराज के पावन सान्निध्य में तथा पूर्व विधायक रामलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने की। 


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विप्र कल्याण बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, समाजसेवी सुरेश शर्मा, पेंशनर मंच के अध्यक्ष राधेश्याम यादव, समाजसेवी गोपाल शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन सैनी एवं समाजसेवी मनीष गोयल मंच पर उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित अरुण कुमार शर्मा, पंडित ईश्वर दास शर्मा, पंडित मनोज शर्मा एवं पंडित विकास शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौ पूजन से हुआ। 

इस वैदिक पूजन में अनेक श्रद्धालु एवं पदाधिकारी शामिल हुए। गौ रक्षा सम्मेलन के दौरान विद्वानों ने गौ माता के संरक्षण, संवर्धन और आध्यात्मिक महत्व पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रम के अंतर्गत एक चारे से भरी गाड़ी को गौ अभयारण गिरधर टीला आश्रम, चिराड़ा (खोराश्यामदास) के लिए रवाना किया गया। डॉ. पवन कुमार तिवाड़ी द्वारा हनुमान चालीसा का सामूहिक पांच बार पाठ कराया गया, जिससे कार्यक्रम में धार्मिक एवं आध्यात्मिक वातावरण की अनुभूति हुई। 


इस अवसर पर 51 गौ रक्षकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने गौ सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। यह सम्मान समारोह फाउंडेशन द्वारा समाज सेवा और गौ संरक्षण में समर्पित लोगों के योगदान को पहचान देने का प्रयास था। 


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी एवं संगठन के पदाधिकारी मे डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश रीडर, एडवोकेट अजय शर्मा, सत्य प्रकाश पारीक, कैप्टन श्रीराम शर्मा, हरिओम शर्मा, डॉ. एम.के. अग्रवाल, राजेश महेश्वरी, 


डॉ. बंशीधर शर्मा, नारायण लाल शर्मा, रामलाल शेरावत, एडवोकेट हेमराज यादव, नरेंद्र वशिष्ठ, काशीनाथ शर्मा, गजानन शर्मा, योगेश शर्मा, शेर सिंह कुमावत, मुकेश शर्मा, शशिकांत शर्मा, श्रीराम बटवाल, नमिता शर्मा,सुरभि शर्मा आदि। 


कार्यक्रम का समापन समाज सेवा, गौ संरक्षण और भारतीय संस्कृति के उत्थान हेतु फाउंडेशन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए किया गया। आयोजन ने विराज फाउंडेशन की सेवायात्रा के आठ वर्षों को सार्थकता और प्रेरणा प्रदान की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने