जी डी एम एल पटवारी पी जी गर्ल्स कॉलेज में रंगारंग फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन

श्रीमाधोपुर ( हरिओम वर्मा की रिपोर्ट)। कस्बे में स्थित जी डी एम एल पटवारी पी जी गर्ल्स कॉलेज में रंगारंग फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अशोक जाखड़ अधिशाषी अधिकारी श्रीमाधोपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ नीरू पारीक आयुर्वेदाचार्या , प्रमोद कुमार ब्लॉक संघ अधिकारी श्रीमाधोपुर, भरत कुमावत , योगेश कुमार शर्मा एल आई सी अभिकर्ता ,श्रीमाधोपुर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव प्रिया शरण पटवारी तथा पधारे हुए अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। 

छात्राओं ने नव आगंतुक छात्राओं का तिलकार्चन कर स्वागत किया। कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों ने समा बाधा। सचिव प्रिया शरण पटवारी ने छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए सफल जीवन के गुर सिखाए।

मुख्य अतिथि डॉ अशोक कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं प्रदान की। डॉ नीरू पारीक ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की। 

ब्लॉक अधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा अपने विद्यार्थी जीवन की सुखद अनुभूतियां साझा की।प्राचार्या डॉ किरण शर्मा ने विद्यार्थी जीवन की प्राथमिकता के उद्देश्य हेतु अनवरत प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ किरण शर्मा ने मिस फ्रेशर मोनिका सैनी को ताज पहनाया। 

कार्यक्रम में व्याख्याता आरती बजाज,आरती चतुर्वेदी, रामावतार बर्रा, अनीता शर्मा,घनश्याम डोरवाल , राजीव नायक,सुरेश कुमार,प्रेमलता नायक स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ममता सैनी व पायल जांगिड़ द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने