चौमूं । जयपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य व राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महासचिव रहे स्वर्गीय राजेंद्र कुमार महावर की 58 वी जयंती मनाई गई ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मंडी परिसर में वृक्षारोपण कर महावर को याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि देने वालों में राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी फूल वाले, महासभा के प्रदेश महामंत्री भवानी शंकर माली, जयपुर देहात के जिला अध्यक्ष अभिषेक सैनी, जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहित सैनी, समाजसेवी श्रीमती संतोष सैनी, आशु राजोरिया, गौतम सैनी, कार्यक्रम के संयोजक युवा नेता सागर महावर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।