नवसृजित पंचायत समिति रेनवाल के चुनाव हुये शान्तिपूर्वक, 61.93 % वोटिंग के साथ बनेगी गांव की नई सरकार, सबसे ज्यादा मुण्डली में 85.05% तो सबसे कम रामजीपुरा में 36.04 % हुआ मतदान

रेनवाल। नवसृजित पंचायत समिति रेनवाल के पहले चुनाव आज शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुये।तहसीलदार सुमन चौधरी, थानाप्रभारी हितेश शर्मा तथा नायब तहसीलदार भीवाराम वर्मा की प्रशासनिक टीम की माकूल व्यवस्था में मतदाताओ ने भरपूर जोश दिखाया है। युवा, पुरुष और महिला मतदाताओ के साथ बुजुर्गो एवं विकलांग मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुये नवसृजित पंचायत समिति रेनवाल के 19 वार्डो के लिऐ चुनाव लड रहे 46 उम्मीद्वारो के भाग्य को मतपेटीओ में सुरक्षित कर दिया है। जिनका परिणाम 4 सितंबर को सामने आयेगा और इसी के साथ फुलेरा विधानसभा की आगामी राजनैतिक जमीन का खाका भी तैयार कर देगा। 
नवसृजित  पंचायत समिति रेनवाल की सभी पंचायतो यथा लुनियावास, मलिकपुर, रलावता,बासडी खुर्द,नांदरी, रामजीपुरा कला, रामजीपुरा खुर्द, मुण्डली, मंढा-भीमसिंह, भैसलाना, ड्योढी, भादवा, अनंतपुरा, पचकोडिया, मुण्डोति, भोजपुरा खुर्द, खेडी मिल्क, रामजीपुरा कला, डूंगरसी का बास,देवलिया,हरसोली,मुण्डियागढ,बाघावास,लालासर,ईटावा,जुनसिया,बधाल सहित क्षेत्र में आने वाली सभी पंचायतो के सभी पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लंबी लाईनो के साथ सभी मतदाताओ में उत्साह एवम् उमंग रहा तथा साथ ही लंबे समय से चली आ रही मांग के चलते बनी नई पंचायत समिति के पहले चुनाव की खुशी भी थी। रेनवाल पंचायत समिति के आज हुये मतदान में 61.93 % वोटिंग हुई जिसमें सबसे ज्यादा मुण्डली पंचायत में 85.05% तो सबसे कम रामजीपुरा में 36.04 %
वोटिंग हुई है।                                                          
वयोवृद्ध एवं विकलांग मतदाताओ ने पूरे जोश से किया मतदान
मंढा भीमसिंह पंचायत के पूर्व सरपंच मोहनलाल अजमेरा के पिता तथा माहेश्वरी समाज के वयोवृद्ध सदस्य मूलचंद अजमेरा(94) जैसे सैकडो मतदाताओ ने प्रतिकूल स्वास्थ्य के बावजूद भी पूरे जोश के साथ मतदान कर मतदाताओ को प्रेरणा दी। (विष्णु जाखोटिया की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने