रेनवाल। कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित कबूतर निवास के पास आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष अमित ओसवाल एवम् अधिशासी अधिकारी सलीम खाँन ने आम जनता के सानिध्य में ध्वजारोहण करते हुये लोगो को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर थानाप्रभारी हितेश शर्मा,नपा उपाध्यक्ष छीतरमल परेवा सहित गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में नगरपालिका मण्डल द्वारा पिछले दो वर्ष से कोरोनाकाल में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उत्कृष्ट सेवाऐ देने वाले कोरोना योद्धाओ तथा पूर्व सैनिको का सम्मान किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष अमित ओसवाल ने बताया कि जहाँ सम्मान से हौसला बढता है। वही अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलती है।इसलिए इस कोरोना की महा जंग में रेनवाल के सभी लोगो ने मिलकर कोरोना का मुकाबला किया। उन सभी क्षैत्रो यथा चिकित्सक,पुलिस कर्मी,पत्रकार,नपा कर्मी,भामाशाह,चैरीटैबिल ट्रस्ट,सामाजिक संगठन आदि के द्वारा उत्कृष्ट कार्य कर मानव सेवा से जुडने वाले सभी सम्माननीय सदस्यों का सम्मान किया गया है।
इस मौके पर चिकित्सक डॉ. आर पी सेपट एवं टीम,पुलिस थानाप्रभारी हितेश शर्मा एवं टीम, सैनिक वैलफेयर सोसायटी अध्यक्ष गोविन्दसिंह राठौड, महासचिव सलाऊद्दीन कायमखानी,पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह शेखावत,कमल जैन,नवीन कुमावत,संजय कुमावत, जगदीश सबल,भगवान सहाय, विष्णु जाखोटिया, भाटी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रणजीतसिंह भाटी, समाजसेवी आलमगीर पंवार, नगरपालिका कर्मी गोपाललाल चौधरी एवं टीम,सफाई जमादार द्वारकाप्रसाद जेदिया एवं सफाईकर्मी टीम सहित विभिन्न क्षेत्रों में सभी कोरोना योद्धाओ का सम्मान कर नगरपालिका मण्डल ने एक अच्छी मिसाल पेश की।