स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर लक्ष्मी जाखोटिया का किया सम्मान


रेनवाल (विष्णु जाखोटिया)। रेनवाल कस्बे में सामाजिक स्तर पर हुई ऑनलाइन विडियो प्रतियोगिता में लक्ष्मी जाखोटिया सुपुत्री विष्णु जाखोटिया के विडियो को रेनवाल कस्बे में सात दिन में रिकार्ड 30 हजार व्हयूज एवम् 15 हजार लाईक आने पर तथा दसवी बोर्ड परीक्षा में 100 % अंक आने पर R S SIR यूट्यूब चैनल एवम् माई राईजिंग इण्डिया द्वारा होनहार  छोटी बच्ची की विशेष उपलब्धि को नवीन प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया।

इस मौके पर संस्था निदेशक R S SIR  ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डिंफेस एग्जाम की तैयारी करा कर क्षेत्र सहित देश-विदेश के लाखो छात्र-छात्राओ की प्रतिभाओ को आगे लाने में अपनी भूमिका निभाते हुये छोटी बच्ची की विशेष उपलब्धि पर संस्थान में आज स्वागत करते हुये सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर सहनिदेशक इंजीनियर भवानीशंकर ज्यानिया जो अभी जर्मनी में अपनी लाखो रुपये की बडी नौकरी छोड़ कर अब युवाओ को सेना सेवा से जोड़ने में अपनी भूमिका निभा रहे उन्होने भी लक्ष्मी जाखोटिया का सम्मान किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने