चौमूं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में हो रही है अव्यवस्था एवं इससे लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए वैक्सीन कैंप में प्रभावी व उचित व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर चौमूं नगर पालिका के पार्षद महेंद्र कुमावत ने उपखंड अधिकारी राहुल जैन को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में महेंद्र कुमावत ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप के लिए जारी किए जाने वाले कूपन लाइन में लगने वाले लोगों की बजाए उस कैंप में ड्यूटी कर रहे लोग अपने चहेतों को वितरित कर देते हैं । जिससे आमजन ठगा सा महसूस करता है। इसे लेकर कई जगह विवाद भी हो चुका है। हाड़ोता के कैंप में लोगों में हाथापाई भी हो गई थी। इसी को मध्य नजर रखते हुए वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार करवाया जाए।
पार्षद कुमावत ने बताया कि उपखंड अधिकारी ने इस ज्ञापन पर आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी दिनों में कैंप वार्ड वार लगेंगे एवं कैंप स्थल का निर्धारण भी लाटरी से किया जाएगा।