चौमू। निजी शिक्षण संस्थाओं के स्टाफ को वैक्सीनेशन लगवाने की मांग को लेकर गुरुवार को ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा ने उपखंड अधिकारी राहुल जैन से भेटकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा 01 सितंबर से कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है, जो सर्वथा उचित है। चूकी अभी तक 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों हेतु वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण वैक्सीनेशन की व्यवस्था नहीं हो पाई है, अतः शिक्षण संस्थाओं के खुलने के कारण अध्ययनरत बच्चों के संक्रमित होने की प्रबल संभावना है। राज्य सरकार द्वारा कोरोनावायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, परंतु निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत स्टाफ को प्राथमिकता नहीं दी गई है।
वर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की भयावहता की आशंका प्रकट की जा रही है, ऐसे समय में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से निजी शिक्षण संस्थाओं में कार्यरत स्टाफ को प्राथमिकता के आधार पर 01 सितंबर से पूर्व ही वैक्सीनेशन करवाए जाने हेतु क्षेत्र में कैंप आयोजित कर वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की।
इस अवसर पर वर्मा के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग शहजाद खान, भवानी भी उपस्थित थे।