जयपुर । चौमूं उपखंड अधिकारी राहुल जैन के निर्देशानुसार ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी डॉ. सुदीप कुमावत ने ग्राम पंचायत जैतपुरा में राशन डीलरों का निरीक्षण किया तथा उनको जन आधार (Jan Aadhar Card) के केवाईसी प्रपत्रों को भरने में आ रही समस्याओं का निस्तारण किया। 
कुमावत ने इसके बाद ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच ,वार्ड पंच,कनिष्ठ सहायक व राशन डीलर की मीटिंग ली तथा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना जन आधार के बारे मे बताया। 
सभी से इस कार्य में सहयोग करने को कहा तथा सरपंच (Sarpanch) डॉ. सुरेश गुलिया ने बताया कि यह राज्य सरकार की जनकल्याणकरी योजना है। अतः हम सभी को निर्धारित अवधि में कार्य को पूर्ण करना है। 
इस अवसर पर उप सरपंच बाबू लाल झाझड़ा, राशन डीलर नानू राम यादव, ग्राम विकास अधिकारी ओंकार सिंह, कनिष्ठ सहायक सुमन यादव, पंचायत सहायक महेन्द्र यादव, वार्ड पंच मेघा सैनी, सुरेश लोछिप और ग्रामीण अशोक सैनी, मदन लाल सैनी आदि उपस्थित थे।
 
