जयपुर। चौमूं के श्याम नगर में 2 अगस्त को स्थानीय विधायक, पार्षद व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पार्क के सौंदर्यकरण का लोकार्पण कर अनावरण पट्टिका लगाए जाना व 4 अगस्त को नगरपालिका द्वारा हटाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
गुरुवार को श्याम नगर विकास समिति, चौमूं के नेतृत्व में स्थानीय पार्षद रजनी शर्मा, संदीप शर्मा, बाबू लाल यादव , विकास समिति के पदाधिकारियों तथा वार्ड वासियों की मौजूदगी में मामले को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।
ज्ञापन में बताया गया है दिनांक 2-8 -2021 को श्याम नगर पार्क के सौंदर्य करण का लोकार्पण विधायक रामलाल शर्मा ,स्थानीय वार्ड पार्षद रजनी शर्मा, संदीप शर्मा, बाबू लाल यादव, व विकास समिति पदाधिकारियों तथा वार्ड वासियों की उपस्थिति में हुआ था।
उक्त कार्यक्रम की सूचना वार्ड पार्षद व वार्डवासियों द्वारा स्थानीय चेयरमैन को भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम में आने में असहमति जताई थी।
इस प्रकार तय समयानुसार व  विधिवत रूप से कार्यक्रम संपन्न हुआ लेकिन दिनांक 4--8--2021को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से पार्क में प्रवेश करके अनावरण पट्टिका के साथ तोड़फोड़ करते हुए पट्टीका को अपने साथ ले गए, जो की बहुत ही निंदनीय कृत्य है। इससे पूरे वार्डवासियों में भयंकर रोष व्याप्त है।
ज्ञापन में बताया गया है कि श्याम नगर पार्क, वार्ड वासियों की निजी संपत्ति है ना कि सार्वजनिक संपत्ति है जिसमें कोई भी घुसकर इस प्रकार तोड़फोड़ नहीं कर सकता है। यह  नगर पालिका द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है। 
स्थानीय पार्षद रजनी शर्मा ने बताया कि इस घटना से क्षेत्रीय विधायक एवं चौमू की जनता का अपमान हुआ है जिसकी में घोर निंदा करती हूं तथा जो पट्टीका हटाई गई है उसे पुन: स सम्मान सहित उक्त स्थान पर स्थापित की जावे तथा भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो जिसके लिए उक्त घटना की जांच के आदेश दिए जावे तथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जावे। 
इस अवसर पर पार्षद संदीप शर्मा, बाबू लाल यादव ,श्याम नगर विकास समिति अध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र बीजावत, भाजपा नगर किसान मोर्चा महामंत्री राहुल बागड़ा, सत्यनारायण पारीक ,जसवंत सिंह, सोहन कुमावत ,धर्मेंद्र बीजावत दीपक जांगिड़ ,अशोक कुमावत, अखिल शर्मा, महेंद्र कुमावत, मनोज कुमावत, सुनील शर्मा ,मुकुल आदि कई लोग मौजूद थे।
 
