शत-प्रतिशत अंक प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों का किया सम्मान

जयपुर।  मुरलीपुरा क्षेत्र स्थित एन. के. पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा 2021 में शत प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले विद्यालय के 11 विद्यार्थियों हेतु सम्मान समारोह रखा गया, जिसमें कक्षा 12वीं की छात्रा शीला जाट, अनुष्का शर्मा, निष्ठा गुप्ता, छात्र प्रांजल वशिष्ठ, राजेंद्र चौधरी, सचिन प्रजापत एवं कक्षा 10वीं के छात्र आकाश बंसल अजय सिंह राहुल महर्षि, छात्रा आयुषी शर्मा, अक्षिता वर्मा को माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह के इस अवसर पर एन. के. शिक्षण संकुल के प्रबंध निदेशक डॉ. एन. सी. लुनायच ने शत-प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना काल के बावजूद भी हमने अनवरत रूप से ऑनलाइन शिक्षण जारी रखा, जिसका आज हमें सुखद प्रतिफल प्राप्त हुआ। निदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता रही है। मंच संचालन सीमा सोनी ने किया।

सम्मान समारोह में एन. के. शिक्षण संकुल के प्रबंध निदेशक डॉ. एन. सी. लुनायच, निदेशक कुलदीप सिंह, सलाहकार वी. एन. त्रिवेदी, समन्वयक डॉ. नाहिद खान, प्रधानाचार्या निरूपमा अग्निहोत्री सुशीला शर्मा व अभिभावकगण उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने