युवा एथलीट अमर सिंह देवंंदा का दौड में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने पर विधायक रामलाल शर्मा ने किया सम्मान


चौमूँ। उपखंड के ग्राम चीथवाड़ी निवासी युवा एथलीट अमर सिंह देवंंदा का दौड में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने पर घर जाकर युवा प्रतिभा का विधायक रामलाल शर्मा ने साफा बंधवाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत और सम्मान किया। गौरतलब है कि अमर सिंह देवन्दा ने बेंगलोर में 7 से 8 अगस्त को आयोजित 24 घंटे में कुल दौड़  240.80 किलोमीटर की दूरी तय करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। 240.41 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए अमरसिंह ने 400 मीटर के ट्रैक पर 602 चक्कर लगाए। 

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि चीथवाड़ी ग्राम और हम सब का गौरव अमर सिंह ने एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज किया है, यह हम सब के लिए गर्व का विषय है और हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि एक छोटी सी उम्र के अंदर एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है और इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर अमर सिंह के साथ-साथ उनके परिवार जनों को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई। 

अमर सिंह एक सर्विस में रहते हुए संसाधनों के अभाव में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, आने वाले समय में आवश्यक संसाधनो, आवश्यक सुविधाओ के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच के ऊपर भी इस तरह का रिकॉर्ड बनाकर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करें, यही मेरी ओर से शुभकामनाएं है।
        इस दौरान ग्रामवासी और अमर सिंह के परिवार जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने